SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया में सुनामी में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया

Update: 2018-12-24 13:08 GMT
Image Credit : All India Radio News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी आने के बाद सुनामी के कारण लोगों की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी आने के बाद सुनामी के कारण लोगों की मौत और तबाही से दुखी हूं। शोक संतप्‍त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं और घायल लोगों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं। भारत राहत कार्य में अपने इस पड़ोसी और मित्र की सहायता के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि एशियाई देश इंडोनेशिया में हाल ही में आई सुनामी के चलते अब तक करीब 280 लोगों की मौत की खबर है। वहीं हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी आई, जिसमें समुद्र में आई कई फीट ऊंची लहरों ने देश के तटीय क्षेत्रों में भारी नुकसान किया है। (हि.स.)

Similar News