SwadeshSwadesh

भारत : पाक की नई सरकार द. एशिया को आतंकवाद से मुक्त कराने में योगदान देगी

Update: 2018-07-28 16:15 GMT

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को आशा व्यक्त की है कि पाकिस्तान की नई सरकार दक्षिण एशिया को आतंकवाद और हिंसा से मुक्त कराने के लिए सकारात्मक योगदान करेगी। भारत ने यह भी आशा व्यक्त की है कि पड़ोसी देश की नई सरकार इस क्षेत्र को सुरक्षित और स्थायित्व प्रदान करने के लिए काम करेगी।

पाकिस्तान में हाल में संपन्न संसदीय चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने इस बात का स्वागत किया कि पड़ोसी देश की जनता ने चुनाव के माध्यम से लोकतंत्र में आस्था व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत चाहता है कि एक समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान बने, जिसके पड़ोसी देशों से शांतिपूर्ण रिश्ते हों।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में संसदीय चुनावों के बाद पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है तथा उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना है। इमरान खान ने अपने पहले संबोधन में भारत से बातचीत की पेशकश की है, जिस पर भारत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। 

Similar News