SwadeshSwadesh

नॉर्थ कैरोलाइना में हरिकेन फ्लोरेंस का दबाव घटा, खतरा टला नहीं

Update: 2018-09-14 06:40 GMT

वॉशिंगटन। हरिकेन फ्लोरेंस अमेरिका के दक्षिण पूर्वी क्षोर पर पहुंच गया है। नॉर्थ कैरोलाइना में ब्रूंसविक आणविक ऊर्जा संयंत्र बंद किए जाने से करीब डेढ़ लाख घरों में बिजली जाने से अंधेरा छा गया है। इस तूफान का दबाव कैटिगरी पांच से घटकर कैटिगरी एक रह गया है, पर खतरा टला नहीं है।

तेज हवाओं की गति भी 156 मील प्रति घंटे से घटकर 90 मील प्रति घंटे रह गई है। मीडिया इसकी प्रतिक्षण सीधी रिपोर्ट प्रेषित करने में जुटी है।

नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार समुद्री तूफान की लहरें भी तेरह फुट की बजाए दस फुट तक सीमित रह गई है, जबकि मूसलाधार बारिश का भी बीस इंच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

Similar News