SwadeshSwadesh

आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस हमेशा भारत के साथ

Update: 2019-06-10 12:47 GMT

नई दिल्ली। फ्रांस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एक वैश्विक सम्मेलन रखने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। भारत दौरे पर आए फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्री जीन बापटिस्ट लेमोयन ने सोमवार को बताया कि आतंकवाद के खिलाफ फ्रांस हमेशा भारत के साथ है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मालदीव की संसद को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जलवायु परिवर्तन के खतरे पर कई वैश्विक समझौते और कई सम्मेलन किए हैं तो आतंकवाद के मुद्दे पर भी सम्मलेन क्यों नहीं हो सकता।

लेमोयन ने बताया कि आतंकवाद से लड़ने की हर एक पहल का स्वागत है क्योंकि यह विश्व के प्रत्येक देश के लिए खतरा बना हुआ है। इसलिए प्रयासों को एकजुट करने के लिए जो कुछ संभव है उसका स्वागत है। आतंकवाद जलवायु परिवर्तन की तरह एक चुनौती है। हम इस कदम पर करीब से गौर करेंगे।

Similar News