SwadeshSwadesh

क्राईस्टचर्च मस्जिद पर हुए हमले पर बनेगी फिल्म

Update: 2019-05-16 12:59 GMT

लॉस एंजिलिस। न्यूजीलैंड के क्राईस्टचर्च में दो मस्जिद पर हुए आतंकी हमले पर मिस्र के फिल्मकार और शिक्षक मोएज मसूद फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इस आतंकी हमले में 51 लोग मारे गए थे।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का नाम 'हैलो ब्रदर' रखा गया है। फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी बताई जाएगी जो अफगानिस्तान में मौत और तबाही का सामना करता है और अपनी जान बचाने के लिए देश से भागता है। और फिर इस परिवार को मस्जिद पर आतंकी हमले का भी शिकार होना पड़ता है।

फिल्म की कहानी अल नूर मस्जिद और लिनवुड इस्लामिक सेंटर पर 28 वर्षीय श्वेत वर्चस्ववादी द्वारा किए गए हमलों की है। इस हमले में 51 नमाजी मारे गए थे वहीं और इसकी सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी। इस फिल्म का नाम हमले में पीड़ित एक व्यक्ति द्वारा कहे शब्द पर रखा गया है।

Similar News