SwadeshSwadesh

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा - मोदी और इमरान खान से जल्द करूंगा मुलाकात

Update: 2019-09-17 06:56 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने जा रहा हूं। साथ ही मैं भारत और पाकिस्‍तान के साथ बातचीत करूंगा। मुझे लगता है कि यहां बड़ी प्रगति प्राप्‍त होगी।

उधर, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ह्यूस्टन, टेक्सास और वापाकोनेटा, ओहियो की यात्रा करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं और अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। ह्यूस्टन में 22 सितम्बर को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान ट्रंप और मोदी की बातचीत होगी। इस दौरान ट्रंप भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह मुलाकात कहां पर होगी।

Tags:    

Similar News