SwadeshSwadesh

डोनाल्ड ट्रंप ने एपल को दी यूएसए में संयंत्र लगाने की सलाह

Update: 2018-09-09 10:35 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर आगाह किया है कि एपल के उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि वह चीन के निर्यात पर भारी शुल्क लगाने जा रहे हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसका बहुत ही सरल समाधान है जिससे न केवल कर से बचा जा सकता है, बल्कि, 'टैक्स इंसेंटिव' भी मिल सकता है। उन्होंने एपल को सलाह दी कि कंपनी इसके लिए अपने उत्पाद चीन की बजाय अमेरिका में बनाए। नई इमारतें और नए संयंत्र की शुरुआत करे।

विदित हो कि ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि वह भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को दी जाने वाली सब्सिडी को रोकना चाहता है। उन्होंने अमेरिका को विकासशील देशों की श्रेणी में रखा और इसके तीव्र आर्थिक विकास की इच्छा जाहिर की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, " हम ऐसे कुछ देशों को इसलिए सब्सिडी दे रहे हैं कि वे विकासशील समझे जाते हैं और अभी पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हैं। यह सब पागलपन है। भारत को लें, चीन को लें और दूसरों को लें. अरे ये सब वास्तव में बढ़ रहे हैं। यह सब पागलपन है। हम इसे बंद करने जा रहे हैं। " 

Similar News