SwadeshSwadesh

राॅड रोसेनस्टीन का डिप्टी अटार्नी जनरल पद से इस्तीफा

Update: 2019-04-30 05:05 GMT

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के डिप्टी अटार्नी जनरल राॅड रोसेनस्टीन ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। राॅड ने स्पेशल काउंसलर राबर्ट म्यूलर को नियुक्त किया था, जिसे राष्ट्रपति चुनाव-2016 में रूस के हस्तक्षेप को लेकर जांच रिपोर्ट तैयार किए जाने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी।

डिप्टी अटार्नी जनरल राॅड रोसेनस्टीन ने पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को स्पेशल काउंसलर पद से हटाए जाने के बाद राबर्ट म्यूलर की नियुक्ति की थी। राबर्ट म्यूलर से पूर्व जेम्स कोमी को राष्ट्रपति चुनाव 2016 के बारे में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच की ज़िम्मेदारी दी गई थी, लेकिन ट्रम्प ने उन्हें शीघ्र पद से हटा दिया था।

Similar News