SwadeshSwadesh

भ्रष्टाचार मामला : पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी जांच एजेंसी के समक्ष हुए पेश

Update: 2018-08-27 11:45 GMT

इस्लामाबाद। अरबों रुपये के धनशोधन और फर्जी खाता खोलने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी बहन फरयाल तालपुर के साथ सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए।

समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट के अनुसार, इन दोनों के साथ पीपीपी के कई नेता- युसुफ राजा गिलानी, राजा परवेज अशरफ, शेरी रहमान और कमर जमान कैरा भी संघीय जांच एजेंसी के महानिदेशालय पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जांच एजेंसी की टीम ने फर्जी खाते और उसके जरिए हुए लेनदेन को लेकर उनसे और उनकी बहन से कई सवाल पूछे।

बाद में जांच कार्यवाही को दरकिनार करते हुए जरदारी ने कहा, " यह फर्जी मामला है और दुर्भाग्यवश मेरे खिलाफ यह मामला नवाज शरीफ के कार्यकाल में दर्ज कराया गया था। ऐसा मियां साहब के कहने पर किया गया था। "

उन्होंने आगे कहा, " एफआईए जो चाहे हम से पूछ सकती है, लेकिन असली बात यही है। "

विदित हो कि एफआईए जरदारी और तालपुर के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी खाते खोलकर करीब 35 अरब रुपये का हस्तान्तरण किया था। इस खेल में बड़े बैंकों के सीईओं की भी मिलीभगत थी।

Similar News