कोरोना का कहर, फेडरल रिजर्व ने की ब्‍याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती

Update: 2020-03-04 07:01 GMT

नई दिल्‍ली। अमेरिका ने अपनी अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए सख्‍त कदम उठाया है। कोराना से उत्पन्न आपात स्थिति में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कोरोना वायरस के डर के बीच ब्याज दर में साल 2008 के बाद सबसे बड़ी कटौती की है। एक्‍सपर्ट का कहना है कि अमेरिका की आर्थिक स्थिति ठीक रहे, इसे देखते हुए फेडरल रिजर्व ने यह कटौती की है।

इस कटौती के बाद फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस से देश की आर्थिक गतिविधियों के लिए पैदा खतरे से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है। ताकि, कोरोनावायरस के प्रकोप से आर्थिक स्थिति को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे। फेडरल रिजर्व ने यह भी कहा कि वह कोरोना और इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की भी करीब और बारीकी से निगरानी कर रहा है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था के समर्थन में जरूररत पड़ने पर और जरूरी कदम उठाएगा।

Tags:    

Similar News