SwadeshSwadesh

फिलीपींस में विद्रोह और सेना में संघर्ष, 12 की मौत

Update: 2019-03-13 04:39 GMT

मनीला। सेना और विद्रोहियों की बीच दो दिनों से चल रहे संघर्ष में तीन सैनिक समेत 12 लोगों की मौत की सूचना है।

मध्य मिंडानाओ क्षेत्र में सैन्य अधिकारी मेजर जनरल क्रिलिटो मोबेजाना ने मंगलवार को बताया कि मागुइंदानाओं प्रांत के शरीफ सेडोना मुस्तफा नगरपालिका के समीप एक गांव में सोमवार को सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच संघर्ष शुरु हुआ।

उन्होंने बताया कि संघर्ष में अबतक तीन सैनिकों की मौत , जबकि इस्लामिक विद्रोही संगठन बंगसामोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स (बीआईएफएफ) के आठ सदस्यों और मोटो समूह के सदस्य की मौत हो गई है।

कमांडर सोबेजाना ने बताया कि सेना ने फाइटर प्लेन से विर्दोहियों की ऊपर हमला किया । जिसकी वजह से 16 हजार गांव वालों को पलायन करना पड़ा। सोबेजाना ने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा मगुइंडानाओं के कई गांवों में मंगलवार देर रात को भी हवाई हमले जारी है ।

Similar News