SwadeshSwadesh

ब्रिटेन में भारतवंशी छात्र बना सबसे कम उम्र का अकाउंटेंट

Update: 2019-04-24 04:17 GMT

नई दिल्ली/लंदन। ब्रिटेन में भारतवंशी छात्र सबसे कम उम्र का अकाउंटेंट बन गया है। उसने स्कूल में रहने के दौरान ही अकाउंटेंसी की कंपनी स्थापित की है। दक्षिण लंदन में रहने वाले 15 साल के रनवीर सिंह संधु ने अपने लिए 25 साल की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य तय कर रखा है।

संधु ने 12 साल की उम्र में अपना पहला कारोबार शुरू किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि 15 साल का युवा उद्यमी अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रहा है और धन कमाने की कोशिश कर रहा है। स्कूली छात्र ने कहा कि वह बहुत पहले से ही जानते थे कि उन्हें अकाउंटेंट और वित्त सलाहकार बनना है ताकि वह अपने सपनों का कारोबार शुरू करने वाले साथी युवाओं की मदद कर सकें।

वह अपनी सेवा के लिए प्रति घंटे 12 से 15 पौंड लेते हैं । उन्होंने कहा, 'भविष्य की मेरी योजना यह है कि मुझे करोड़पति बनना है और अपने कारोबार का दायरा बढ़ाना है।'

Similar News