SwadeshSwadesh

पाकिस्तान: हिन्दू नाबालिग बहनों का जबरन धर्मांतरण कराने वाले दोनों आरोपित पहले से थे शादीशुदा

Update: 2019-03-31 02:28 GMT

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। पाकिस्तान में होली के दिन जिन दो लोगों ने नाबालिग बहनों का अपहरण कर जबरन धर्मपरिवर्तन कराया गया था, वे पहले से ही शादुशुदा थे

जिओ न्यूज ने दहारी पुलिस स्टेशने के एसएचओ तुफैल भुट्टो के हवाले से बताया है कि दोनों ही आरोपित सफदर खोबर और बरकत मलिक की पत्नियों और बच्चों ने उनकी दूसरी शादी की जानकारी मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया है।

पुलिस अफसर ने बताया कि खोबर की 3 बेटियां और एक बेटा है, जबकि मलिक 3 बच्चियों का पिता है।

उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को होली वाले दिन कुछ लोगों ने बंदूक के दम पर अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की इन दोनों नाबालिग बहनों का अपहरण कर लिया था। इसके बाद ना सिर्फ रीना (15) और रवीना (13) नाम की इन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया, बल्कि अधेड़ उम्र के लोगों से उनकी शादी कर दी गई। यह घटना सिंध प्रांत के घोटकी जिले की है। भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की जांच के आदेश दिए थे। 

Similar News