SwadeshSwadesh

ट्रंप की रैली में बीबीसी के कैमरामैन पर हमला

Update: 2019-02-13 14:02 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रचार रैली के दौरान बीबीसी के कैमरामैन पर हमला किया गया जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मीडिया कर्मियों पर हमले समेत सभी हिंसक घटनाओं की निंदा की है। यह घटना टेक्सास में हुई थी। व्हाइट हाउस ने किसी घटना विशेष का उल्लेख किए बिना कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मीडिया के सदस्यों सहित किसी भी व्यक्ति या समूह के खिलाफ हर हिंसक कृत्य की निंदा करते हैं। "

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ''हम समारोह में शिरकत करने वाले हर व्यक्ति से शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करने की अपील करते हैं।''

विदित हो कि बीबीसी के कैमरामैन रोन सीकन्स पर ट्रम्प की रैली में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था। हमलावर ने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की शर्ट पहनी थी। बीबीसी ने इस घटना के बाद राष्ट्रपति की रैली में मीडिया की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किए जाने की मांग की है।

Similar News