SwadeshSwadesh

सऊदी के आभा एयरपोर्ट पर हमला, एक की मौत, 21 घायल

Update: 2019-06-24 10:15 GMT

रियाद। यमन विद्रोहियों ने रविवार शाम को सऊदी अरब के आभा एयरपोर्ट को निशाना बनाया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 21 घायल हुए हैं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र द गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नल तुर्की अल मालिकी ने बताया कि हमला आभा एयरपोर्ट पर हुआ, जिसका प्रतिदिन हजारों नागरिक प्रयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि हमले में एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। बाद में घायलों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

सऊदी न्यूज एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक घायलों की संख्या बाद में बढ़कर 21 हो गई, इनमें चार भारतीय, दो इजिपशियन, 13 सऊदी और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में हूती विद्रोहियों ने इसी एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला किया था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं।

Similar News