SwadeshSwadesh

अलीबाबा ने 5 मिनट में बेचा 21 हजार करोड़ का माल

Update: 2018-11-11 13:34 GMT

बीजिंग। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपने वार्षिक एक दिवसीय बिक्री का आगाज जोरदार ढंग से की है। कंपनी ने 'सेल' के पहले पांच मिनट में ही तीन अरब डॉलर ( करीब 21 हज़ार करोड़) का समान बेच दिया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

विदित हो कि यह सेल रविवार को 24 घंटे के लिए शुरू हुई है।सबसे ज़्यादा बिक्री एपल और शियोमी जैसे बड़े ब्रैंड की हुई है। इतना ही नहीं अगले एक घंटे में यह आंकड़ा 10 अरब डॉलर पहुंच गया। पिछले साल, सालाना सेल के दौरान कंपनी ने 24 घंटे में 25 अरब डॉलर मूल्य के सामान की बिक्री की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाबा की इस धमाकेदार सेल के खरीददार लॉस एंजेलिस, टोकयो और फ्रैंकफर्ट के भी लोग थे।लोगों ने इस सेल में डायपर से लेकर मोबाइल तक हर चीज की खरीददारी की।अलीबाबा के संस्थापक जैक मा सेल की काउंट डाउन के दौरान उपस्थित थे। 

Similar News