SwadeshSwadesh

अफगान राष्ट्रपति ने की पुलवामा हमले की कड़ी निंदा

Update: 2019-02-15 15:21 GMT

काबुल/नई दिल्ली। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अपने संदेश में अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि हम भारतीय सीआरपीएफ जवानों पर जम्मू कश्मीर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। अफगान सरकार की शहीद हुए जवानों, उनके परिवारों, भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। हम शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

अफगान राष्ट्रपति ने आतंकवाद को पूरे दक्षिण एशियाई परिक्षेत्र में एक कैंसर जैसा बताया। साथ ही कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम-सब मिलकर इसे जड़ से उखाड़ दें। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 48 जवान शहीद हुए। पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है। ये हमला उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ के करीब 2500 जवान 78 बसों में सवार होकर दूसरे स्थान पर जा रहे थे। तभी विस्फोटों से भरी एक गाड़ी को आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों की बस से टकरा दिया।

Similar News