SwadeshSwadesh

पाकिस्तान में जमात-उद-दावा के मदरसों को सील करने की कार्रवाई बुधवार को भी रही जारी

Update: 2019-03-06 14:36 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने भारत और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के बढ़ते दबाव के बीच प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के संस्थानों के खिलाफ अपनी कार्रवाई बुधवार को भी जारी रखी तथा इस संगठन के कई मदरसों और अस्पतालों को सील कर दिया।

रावलपिंडी जिला प्रशासन ने इमरान खान सरकार के आदेशों पर अमल करते हुए चकरा, अदियाला रोड पर स्थित जमात के एक मदरसे, एक अस्पताल और दो डिस्पेंसरी में तालाबंदी कर दी। प्रशासन ने इस प्रतिबंधित संगठन के संस्थानों की एक सूची तैयार की है जिन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अनुसार अभी तक जमात-उद-दावा के किसी नेता या कार्यकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रशासन ने मंगलवार को जमात-उद-दावा के खालिद बिन वालिद मदरसे और दारूलसलाम मदरसे को अपने नियंत्रण में ले लिया था। गृह मंत्रालय ने कहा था कि प्रतिबंधित संगठन के 44 सदस्यों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। इन लोगों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुल रउफ और उसका पुत्र हमाद अजहर शामिल था।

Similar News