पांच टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम: 20 जून से शुरू होगा भारत-इंग्लैंड महासंग्राम, जानें पूरी सीरीज का शेड्यूल

Update: 2025-06-19 06:27 GMT

India vs England Test Series

India vs England Test Series Schedule: टीम इंडिया एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर अपनी टेस्ट ताकत दिखाने के लिए तैयार है। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह सीरीज रोमांच से भरपूर होने वाली है। अगर आप भी इस क्रिकेट महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं तो अभी सभी मैचों की तारीखें और वेन्यू नोट कर लें।

कोहली-रोहित के बाद नई टेस्ट टीम की पहली अग्निपरीक्षा

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका में नज़र आएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम अपने दो दिग्गजों के बिना टेस्ट मैदान में उतरेगी। ऐसे में कोच गंभीर और कप्तान गिल दोनों के लिए यह सीरीज बड़ी चुनौती होगी । युवा खिलाड़ियों से सजी इस नई टीम से क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं।

कब और कहां होंगे पांचों मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। पहला टेस्ट हेडिंग्ले में 20 से 24 जून तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में होगा। तीसरे मुकाबले के लिए टीमें 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स मैदान पर आमने-सामने होंगी। चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक केनिंग्टन ओवल में आयोजित किया जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती देते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। वहीं स्पिन विभाग की कमान रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के हाथों में होगी। विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को जगह मिली है। बल्लेबाजी यूनिट में कुल सात खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025

पहला टेस्ट: 20 जुलाई से 24 जुलाई – हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई से 6 जुलाई – एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई से 14 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्ट: 23 जुलाई से 27 जुलाई – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त – द ओवल, लंदन

Tags:    

Similar News