छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म, विष्णुदेव साय होंगे अगले सीएम

विधायक दल की बैठक में फैसला, औपचारिक ऐलान बाकी

Update: 2023-12-10 10:15 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो गया है।  विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया है।  भाजपा बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सहमति बना ली गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक जारी है।  पार्टी द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों समेत पार्टी के बड़े नेता बैठक में मौजूद हैंं। रमन सिंह ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम का पद भी हो सकता है।

भाजपा ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 में से 54 सीट जीती हैं। वहीं कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।

Tags:    

Similar News