NHAI ने बनाए 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डः बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में बनी 29 किमी सड़क

NHAI ने बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे में 29 किमी सड़क बनाकर 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। 10,675 मीट्रिक टन डामर बिछाया गया।

Update: 2026-01-08 09:17 GMT

नई दिल्ली। देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है. बेंगलुरु कडप्पा विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर पर महज 24 घंटे में करीब 29 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर NHAI ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इतनी तेज़ रफ्तार से सड़क निर्माण भारत में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक मिसाल बन गया है ।

24 घंटे में 10,675 मीट्रिक टन डामर बिछाया

यह रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश में NH-544G पर बनाया गया. NHAI की ओर से यह काम राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने किया । रिकॉर्ड से जुड़े अहम आंकड़े देखें तो 

24 घंटे में सड़क निर्माण: 28.95 लेन-किलोमीटर

बिछाया गया डामर: 10,675 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट

रिकॉर्ड:

  • सबसे कम समय में सबसे ज्यादा लेन-किलोमीटर सड़क
  • 24 घंटे में सबसे अधिक बिटुमिनस कंक्रीट बिछाने का रिकॉर्ड

CM चंद्रबाबू नायडू बोले आंध्र और भारत के लिए गर्व का पल

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि यह उपलब्धि आंध्र प्रदेश ही नहीं, पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है और इससे देश की निर्माण क्षमता दुनिया के सामने साबित होती है ।

भारतमाला फेज-2 का अहम प्रोजेक्ट

बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे भारत सरकार की भारतमाला परियोजना (Phase-2) के तहत बनाया जा रहा है. पूरे एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 624 किलोमीटर है और इसकी अनुमानित लागत 19,320 करोड़ रुपये है यह सड़क गुंटूर प्रकाशम कुरनूल और कडप्पा जिलों से होकर गुजरेगी ।

Tags:    

Similar News