SwadeshSwadesh

त्वचा के लिए लाभकारी हैं प्राकृतिक तेल

Update: 2019-03-16 17:43 GMT

इस फैशनेबल समय में हर कोई अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना पसंद करता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सके ऐसे में अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लोग कई तरह की ब्यूटी प्रोड्क्ट का साहरा लेते है जिससे चेहरे पर निखार ला सकें कई लड़कियां समय समय पर पार्लर में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लेती है तो कई मेकअप का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा लेती है पर क्या आप जानते है इन ब्यूटी प्रोड्क्ट में केमिकल की बहुत अधिक मात्रा होती है जो हमारी त्वचा को नुुकसान पहुंचाती है ऐसे में आज हम आपको कुछ खास प्राकृतिक तेलों के बारे में बताएंगे जो हमारी त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखते है आइए जानते हैं-

नारियल तेल ब्यूटी के लिए बेहद लाभकारी होता है इसमें सन प्रोटैक्शन फैक्टर के गुण मौजूद होते है ऐसे में आप सुबह.शाम अपने चेहरे पर नारियल तेल लगा सकते है जिससे आप गोरी तथा सुंदर त्वचा पा सकती है। सरसों का तेल त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने में मददगार साबित होता है इसमें ऐसे कई गुण मौजूद होते है जो त्वचा से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करता है इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा भी भरपूर होती है ऐसे में ये तेल त्वचा में होने वाली टैनिंग या काले धब्बों को दूर करके उन्हे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। इसी तरह ब्यूटी के लिए बादाम तेल भी बेहद लाभकारी होता है इसमें विटामिन एए बी और ई होता है, जो हमारी त्वचा के फीके पड़े रंग को निखारने में मदद करता है साथ ही ये त्वचा संबन्धी समस्याओं को ठीक करता है त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने के लिए भी ये तेल बेहद मददगार होता है।

Similar News