CG NEWS: फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र सिंह से बिलासपुर में होगी पूछताछ, अपोलो प्रबंधन भी सवालों के घेरे में

Update: 2025-05-02 04:30 GMT

Fake Cardiologist Narendra Yadav : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट की करतूतों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिलासपुर की अपोलो प्रबंधन भी अब सवालों के घेरे में है। नरेंद्र विक्रमादित्य यादव, जो खुद को डॉ. एन जॉन केम के नाम से पेश करता था, अब पुलिस की गिरफ्त में है। दमोह जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बिलासपुर लाए गए इस फर्जी डॉक्टर पर आरोप है कि उसके गलत इलाज से कई मरीजों की जान गई, जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल भी शामिल हैं। 

अपोलो अस्पताल में गलत इलाज

नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में 2006 में करीब नौ महीने तक काम किया। इस दौरान उसने फर्जी डीएम कार्डियोलॉजी डिग्री के आधार पर कई मरीजों का इलाज किया। जांच में पता चला कि उसका छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण भी नहीं था, और उसे एंजियोप्लास्टी जैसे जटिल प्रक्रियाओं का अधिकार ही नहीं था। पुलिस का कहना है कि उसकी लापरवाही के कारण कई मरीजों की जान गई।

पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत

2 अगस्त 2006 को पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल को सांस लेने में तकलीफ के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। नरेंद्र ने उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन 18 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनके बेटे डॉ. प्रदीप शुक्ल ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने उनके पिता की स्थिति के बारे में अस्पष्ट जानकारी दी। इस मामले ने अब तूल पकड़ा है, और पुलिस ने नरेंद्र और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया है।

दमोह में सात मरीजों की मौत

दमोह के मिशन अस्पताल में नरेंद्र ने 43 दिनों में 15 हृदय सर्जरी कीं, जिनमें से सात मरीजों की मौत हो गई। इस घटना ने उसके फर्जीवाड़े को उजागर किया। पुलिस ने पाया कि उसने यूके के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. जॉन केम की पहचान चुराकर मरीजों को भ्रमित किया। दमोह पुलिस ने उसे 7 अप्रैल 2025 को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था।

अपोलो प्रबंधन पर भी सवाल

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने अपोलो अस्पताल को नोटिस जारी कर नरेंद्र की नियुक्ति और उसके दस्तावेजों की जानकारी मांगी है। पुलिस का कहना है कि नरेंद्र से पूछताछ के बाद अपोलो प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि पूछताछ में उन सभी मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिनका नरेंद्र ने इलाज किया।

व्यापारी की मौत का भी मामला

तोरवा निवासी सुरेश कुमार डोडेजा ने भी नरेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनके पिता भगतराम डोडेजा को पेट दर्द की शिकायत थी, लेकिन नरेंद्र ने उन्हें हृदय रोगी बताकर इलाज शुरू किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस शिकायत को भी पुलिस ने जांच में शामिल किया है।

कांग्रेस की स्वास्थ्य न्याय यात्रा

इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी आज (2 मई 2025) अपोलो अस्पताल चौक से स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकालेगी। इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होकर नेहरू चौक पर सभा के साथ समाप्त होगी। कांग्रेस ने अपोलो प्रबंधन से जवाबदेही और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 


Tags:    

Similar News