शाह का ओडि़शा पर खास फोकस

लगातार कर रहे दौरा, आज फिर लेंगे बैठक

Update: 2018-07-01 07:56 GMT

नई दिल्ली/विशेष प्रतिनिधि। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं। एक साल में शाह का यह तीसरा दौरा है, जो जता रहा है कि शाह इस बार के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ओडि़शा में बड़ा उलटफेर करने का मानस बनाकर चल रहे हैं। रविवार को वह लोस-विस के सीट प्रभारियों तथा लोस टोली के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे। इसके अलावा विस्तारकों के साथ होने वाली अलग बैठक में पार्टी की अंदरूनी नब्ज टटोलेंगे। शाह एक जुलाई सुबह 11 बजे भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं। इसके बाद से लगातार बैठक करने वाले हैं। शाम आठ बजे तक होने वाली बैठकों में शाह ओडि़शा की राजनीतिक स्थिति को समझेंगे। बताया जाता है कि पहली बैठक वह लोकसभा-विधानसभा प्रभारियों के साथ होने वाली है।

शाह प्रभारियों से पिछले दौरे में दिए गए काम का हिसाब लेंगे और आगे का होमवर्क देंगे। समझा जाता है कि शाह प्रभारियों से प्रत्येक सीट का अलग-अलग हाल जान सकते हैं। क्योंकि उसी के हिसाब से चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी। दोपहर एक बजे भाजपा की तरफ से तय किए गए विस्तारों की बैठक होगी। विस्तारकों से पार्टी के आधार को समझा जाएगा। क्योंकि विस्तारों पर संगठन विस्तार का जिम्मा है और इसके लिए उन्हें मौजूदा संगठनात्मक व्यवस्था में अलग पावर मिला हुआ है। विस्तारकों को मंडल से लेकर जिला तक संगठन की वास्तविक स्थिति का पता लगाकर रिपोर्ट देने का जिम्मा है, जिससे संगठनात्मक कमजोरी को ठीक किया जा सके। शाह दोपहर तीन बजे शक्ति केन्द्र प्रमुखों और सह प्रमुखों के सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम साढ़े पांच बजे सोशल मीडिया की वर्कशाप में हिस्सा लेने के बाद साढ़े 6 बजे वह लोकसभा टोली की बैठक लेंगे। ओडि़शा में राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह जहां संगठन को सक्रिय करने तथा पार्टी का आधार मजबूत करने का काम कर रहे हैं। वहीं केन्द्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ समुचित तरीके से लोगों को मिल सके, इस काम में लगे हुए हैं। प्रधान पिछले दो दिन से ओडि़शा में हैं. इसके अलावा वह राज्य के सभी मंडल और जिला का दौरा वह दो बार कर चुके हैं।


Similar News