SwadeshSwadesh

युवाओं को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग

Update: 2018-08-15 05:46 GMT

रायपुर। वायुसेना के एयरमेन सलेक्शन सेंटर भोपाल एवं जिला प्रशासन रायपुर द्वारा वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 30 अगस्त से 05 सितम्बर तक रायपुर के साईंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। अधिक से अधिक युवा इस भर्ती रैली में सफल होकर अपना कैरियर संवार सकें इसके लिए कलेक्टर ओ.पी.चौधरी के मार्गनिर्देशन पर भर्ती रैली की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं को 15 दिन की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। इच्छुक आवेदक जो 17 अगस्त तक पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा पूर्व तैयारियों के लिए आयोजित 15 दिवसीय निःशुल्क कोचिंग में अपना नाम दर्ज करा सकते है।

गौरतलब है कि इस भर्ती रैली में वायु सैनिक के गु्रप वाई आई.ए.एफ. (एस) पदों पर भर्ती हेतु 14 जुलाई 1988 से 26 जून 2002 तक (दोनों दिवस सम्मिलित) आयु सीमा के साथ-साथ न्यूनतम 152.5 सेंमी ऊंचाई वाले आवेदक पात्र होंगे। 

Similar News