SwadeshSwadesh

बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परीक्षार्थियों के रोल नंबर

Update: 2019-02-06 04:35 GMT

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड कक्षा के परीक्षार्थियों के रोल नम्बर जारी कर दिए गए।

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रधान अपने स्कूल का कोड और पासवर्ड दर्ज कर अपने स्कूल के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम, परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा हेतु चयनित विषय के नाम और अन्य सूचनाएं प्राप्त कर सकते है। यदि स्कूल को अपने किसी परीक्षार्थी के नाम, उसके माता-पिता के नाम अथवा विषयों में कोई त्रुटि नजर आती है तो स्कूल प्रधान सीधे बोर्ड को सूचित कर सकते है। स्वयंपाठी परीक्षार्थी को त्रुटि सुधार के लिए आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उस स्कूल प्रधान से संपर्क करेंगे, जहां से उन्होंने अपना परीक्षा आवेदन पत्र भरा है। 

Similar News