SwadeshSwadesh

आरबीएसई : दसवीं की परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Update: 2019-06-03 11:00 GMT

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2019 दसवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। दसवीं के नतीजे राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ और http://rajresults.nic.in/ पर जारी हो गए है।

प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शाम 4 बजे सेकेंडरी परीक्षा-2019 का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि कुल परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा है। लडकियों का परिणाम लडकों की अपेक्षा अच्छा रहा है।

जयपुर में छात्रा शीला जाट ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल किये है

बता दें, आरबीएसई दसवीं के छात्रों का परीक्षा 14 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया गया था। आरबीएसई दसवीं के स्टूडेंट्स SMS के द्वारा भी अपने परिणाम देख सकते हैं।

- टाइप RESULTRAJ10ROLL NUMBER करें।

- इसके बाद 56263 पर भेजें।

- आपके नतीजे के साथ अन्य सभी जानकारी आपके एसएमएस इनबॉक्स में होगा।

ऐसे देखें अपना परिणाम...

- राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

- आए हुए लिंक पर क्लिक करें।

- कक्षा 10 वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

-अपना रोल नंबर और अन्य जानकरी सबमिट करें।

-अब आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर है, इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें।

मिली जानकारी के अनुसार इस साल 10 बोर्ड परीक्षा के लिए 11,22,651 लाख छात्र उपस्थित हुए थे और पिछले साल यानि 2018 में 64,633 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 15 मई 2019 को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे।

Similar News