SwadeshSwadesh

ईपीएफओ में सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट की परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी

Update: 2019-07-30 09:11 GMT

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से जल्द ही ईपीएफओ सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार www.epfindia.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

खबरों के अनुसार, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 21 से एक सितंबर 2019 के बीच एक्टिव रहेगा।

तीन स्टेज पर होनी वाली परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, फिर मुख्य परीक्षा और अंत में कम्प्यूटर टेस्ट होगा। यह परीक्षा ईपीएफओ 2189 विभिन्न पदों के लिए होगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 21 जुलाई के बीच लिए गए थे।

Similar News