SwadeshSwadesh

जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन शुरू, चार सत्र में होगी परीक्षा

Update: 2020-12-15 13:50 GMT

नईदिल्ली।  इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम( मेंस) के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाईट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी है।  

इस साल जेईई मेंस की ये परीक्षा चार सत्र में पूरी होगी। जिसका पहला सत्र 22 से 25 फरवरी, 2021 तक होगा। मार्च, अप्रैल और मई 2021 में परीक्षा के शेष तीन सत्रों का आयोजन किया जायेगा। पहले सत्र की परीक्षा के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित होगी।  

शुल्क -

इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 650, आरक्षित और महिला के लिए 325 रूपए शुल्क रखा गया है।  

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स -

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं- 12वीं की मार्कशीट, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, जाति प्रमाणपत्र।  

 



Tags:    

Similar News