SwadeshSwadesh

विश्व बैंक के नए अध्यक्ष बने डेविड मालपास

Update: 2019-04-06 07:44 GMT

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में वित्त विभाग के अधिकारी रहे डेविड मालपास को विश्व बैंक का नया अध्यक्ष बनाया गया है। विश्व बैंक के 25 सदस्यीय एक्सीक्यूटिव बोर्ड ने एक मत से मालपास को अध्यक्ष चुना। उनका कार्यकाल पांच साल तक रहेगा, जो 09 अप्रैल से शुरू होगा।

उल्लेखानीय है कि विश्व बैंक के आज तक जितने भी अध्यक्ष बने हैं वह अमरीकी रहे हैं। मालपास विश्व बैंक के 13 अध्यक्ष चुने गए हैं। वह साल 2016 में चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। इससे पहले मालपास इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंसट्रशन एंड डेवेलपमेंट (आईबीआरडी), इंटरनेशनल डेवेलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए) के बोर्ड फ डायरेक्टर्स के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपमंत्री भी रहे हैं।

Similar News