SwadeshSwadesh

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 345 अंक लुढ़का

Update: 2019-10-22 11:50 GMT

मुंबई/नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 334.54 अंक गिरकर 38,963.84 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 66.05 अंक गिरकर 11,595.80 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान इंफोसिस का 17 फीसदी तक लुढ़क गया। दरअसल कंपनी की अकाउंटिंग में हेर-फेर के आरोपों की वजह से इसके शेयर में गिरावट आई। वहीं, इंफोसिस के सीईओ और सीएफओ पर आरोप लगे हैं कि शॉर्ट टर्म में रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाए।

इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयर में 2.5 फीसदी का नुकसान देखा गया, जबकि टाटा स्टील का शेयर 1.2 फीसदी लुढ़क गया। इसके अलावा एचसीएल टेक में 0.8 फीसदी और टेक महिंद्रा में 0.6 फीसदी की गिरावट आ गई।

Tags:    

Similar News