SwadeshSwadesh

शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्‍स 642 अंक टूटा

Update: 2019-09-17 13:23 GMT

नई दिल्‍ली। कारोबारी सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सऊदी ऑयल कंपनी अमारको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के बाद पैदा हुए तनाव और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी एवं रुपये के कमजोर पड़ने के बीच भारी बिकवाली की वजह से बीएसई सेंसेक्स 642.22 अंक का गोता लगाया। एनएसई निफ्टी भी 185.90 अंक टूटकर 10,900 अंक के नीचे आ गया। बीएसई सेंसेक्स जहां 642.22 अंक की गिरावट के साथ 36,481.09 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी 10,817.60 अंक पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि इससे पहले सेंसेक्‍स में सोमवार को 262 अंकों की गिरावट आई थी। बाजार विशेषज्ञ के मुताबिक बाजार में आई इस गिरावट की मुख्‍य वजह अरामको के क्रूड ऑयल फेसिलिटी सेंटर पर ड्रोन हमले के बाद पैदा हुए राजनीतिक तनाव और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और वैश्विक मंदी के खतरे जैसी अनिश्चतताओं की वजह से बाजार दबाव में है। इस हमले के बाद सऊदी अरब के तेल उत्पादन में 50 फीसदी और ग्‍लोबल स्तर पर तेल की आपूर्ति में पांच फीसदी की कमी आ गई है।

Tags:    

Similar News