SwadeshSwadesh

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्‍स 205 अंक लुढ़का

Update: 2020-01-21 11:15 GMT

मुंबई। लगातार सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार नुकसान में रहा। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 205.10 अंकों की गिरावट गिरकर 41,323.81 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 54.70 अंक गिरकर 12,169.85 पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे ज्यादा बेहतर नहीं रहने और कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में सुस्ती रही।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर और निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 में से 9 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे, ज‍बकि रियलिटी इंडेक्स भी सबसे ज्यादा 1.43 फीसदी लुढ़क गया। इसके अलावा मीडिया इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.22 फीसदी फायदे में रहा।

Tags:    

Similar News