SwadeshSwadesh

जानें, आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Update: 2020-01-11 08:35 GMT

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल जारी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातर तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की है। ओएमसी ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत 6 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 13 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है।

इस तरह बीते तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। साथ ही दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 76.01 रुपये, 81.60 रुपये, 78.59 रुपये और 78.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। देश के इन चार महानगरों में डीजल क्रमश: 69.17 रुपये, 72.54 रुपये, 71.54 रुपये और 73.10 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। 

Tags:    

Similar News