SwadeshSwadesh

प्रीमियर पद्मिनी, फिएट-1100 बनाने वाली कंपनी दिवालिया होने की कगार पर

Update: 2018-12-14 10:41 GMT

नई दिल्ली। प्रीमियर पद्मिनी, फिएट-1100 जैसी कभी प्रचलन में रहनेवाली कारें बनाने वाली कंपनी, प्रीमियर ऑटोमोबाइल लिमिटेड (पीएएल) अब दिवालिया होने की कगार पर है।

मुंबई शहर में चलने वाली काली-पीली टैक्सी इसी कंपनी की कारें होती थीं लेकिन अब पीएएल के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच में मामला दायर किया है। पीएएल को कॉर्पोरेशन बैंक का 51 करोड़ 99 लाख रुपये का कर्ज लौटाना है।

बताया जा रहा है कि प्रीमियर ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (पीएएल) ने कॉर्पोरेशन बैंक से 31 करोड़ 17 लाख रुपये का कर्ज लिया था। जो समय के साथ बढ़कर 51 करोड़ 99 लाख रुपये हो गया। कंपनी द्वारा समय पर कर्ज नहीं चुकाए जाने पर बैंक ने एनसीएलटी में मामला रखा, जिसके बाद अब नए कानूनों केे मुताबिक एनसीएलटी पीएएल का भविष्य निर्धारित करेगा। ये भी हो सकता है कि बैंक के कर्ज को वसूलने के लिए कंपनी की परिसंपत्तियों को नीलाम कर दिया जाए। 

Similar News