SwadeshSwadesh

पंजाब नैशनल बैंक को पहली तिमाही में हुआ मुनाफा

Update: 2019-07-26 15:48 GMT

नई दिल्ली। बैंकिंग घोटाले के बाद संकट में घिरा सार्वजिनक क्षेत्र का बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) अब मुनाफे की राह पर लौट चला है। साल 2018 में घोटाले पर से पर्दा उठने के बाद वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में उसका परिणाम बेहतर रहा है।

बैंक ने अप्रैल-जून समाप्त तिमाही में 1,019 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है जबकि एक साल पूर्व इसी तिमाही में बैंक को 940 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बता दें घोटाले के बाद सिर्फ दो तिमाही में बैंक को लाभ हुआ है। इससे पहले पिछले वित्त वर्ष 2018-19 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2019 में समाप्त हुए चौथे तिमाही में बैंक को 4,749.64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की इनकम बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 15,072.41 करोड़ रुपये की आमदनी बैंक को हुई थी। बैंक ने शेयर बाजार को शुक्रवार को ये जानकारी दी। 

Similar News