SwadeshSwadesh

करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 33799 करोड़ का कारोबार

Update: 2019-03-20 05:47 GMT

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 33,799.21 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। बाजार के कैश सेगमेंट में भी कुल 9,188.94 करोड रुपये का टर्नओवर रहा। इस दौरान 3,104 कंपनियों के 12,36,166 सौदे के जरिए कुल 42.79 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी 0.83 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार को बाजार पूंजीकरण 149.64 लाख करोड़ रहा था, जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट कैप 148.81 लाख करोड़ रुपये रहा था।

मंगलवार को सेक्टोरेल सूचकांकों में कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में आई खरीदारी के बल पर सेंसेक्स में उछाल आय़ा था। टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 1.75 प्रतिशत तक बढ़े थे, जबकि एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के दाम में 1.53 प्रतिशत, युटिलिटीज सेक्टर की कंपनियों के दाम 1.20 प्रतिशत, एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों के भाव 1.14 प्रतिशत, ऑइल एंड गैस कंपनियों के शेयर 1.06 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर कंपनियों के दाम 1.04 प्रतिशत और टेक सेक्टर में 1.03 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी।

बीएसई में मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2132.36 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6,162.01 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदी की, जबकि 4,029.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा कमाया। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली पर ही जोर दिया और बाजार से 1253.67 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,957.25 करोड रुपय़े के शेयरों में निवेश किया, जबकि मुनाफा वसूली पर जोर देते हुए 4,210.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। 

Similar News