SwadeshSwadesh

ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक-कारों की दिखी झलक

Update: 2020-02-05 05:56 GMT

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज यानि बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो चुकी है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो शो है। हालांकि बुधवार और गुरुवार को यहा इवेंट मीडिया के लिए खोला गया है जबकि आम जनत इस इवेंट 7 फरवरी से खुलेगा। इस बार आयोजकों ने इस ऑटो एक्सपो की थीम 'एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी' रखी गई है। यहां इवेंट 12 फरवरी तक चलेगा।

ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत में ही मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक-कार फ्यूचरो-ई की झलक देखने को मिली। वहीं, टाटा मोटर्स की H2X मिनी-एसयूवी (हॉर्नबिल) की भी झलक देखने को मिली।

इस बार एक्सपो में फोर्ड, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी, जीप, वॉल्वो, लेक्सस और होंडा जैसी 9 बड़ी कंपनियां नहीं पहुंची हैं। हालांकि चीन से ग्रेट वॉल मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियां पहली बार यहां आ रही हैं।

ऑटो एक्सपो-2020 के पहले दिन 16 कंपनियां अपने 42 वाहनों से पर्दा उठाएंगी। जबकि तीन कंपनियां अपनी तकनीक प्रदर्शित करेंगी। विश्वभर की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कांसेप्ट, हाईब्रिड, इलेक्ट्रिक, बीएस-6 वाहनों को पेश करेंगी। इस बार सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा।

मारुति, रेनॉ, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, एमजी मोटर्स, किया मोटर्स, ग्रेट वॉल मोटर्स, मर्सिडीड बेंज, फॉक्सवैगन, स्कोडा, जेबीएम, फोर्स मोटर्स, सुजूकी मोटरसाइकिल्स, महिंद्र एंड महिंद्र, एफएडब्ल्यू (बर्ड ग्रुप), एसएमएल ईसूजू अपने वाहनों को पेश करेंगे।

एनएमआरसी की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि प्रबंधन ने मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी है। पीक आवर्स के दौरान 6 मिनट और नॉन पीक आवर्स के दौरान 7.5 मिनट पर मेट्रो मिलेगी। वर्तमान में पीक आवर्स और नॉन पीक आवर्स में क्रमश: 7.5 मिनट और 10 मिनट की फ्रीक्वेंसी है।

नॉलेज पार्क-2 से ऑटो एक्सपो तक ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। यहां 10 ई-रिक्शा यात्रियों के लिए रहेंगे। केवल 10 रुपये में प्रदर्शनी स्थल तक पहुंच जाएंगे। हालांकि, नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन से लोग पैदल भी जा सकते हैं।

लोगों के लिए नॉलेज पार्क क्षेत्र में दस हजार वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। एनएमआरसी ने यात्रियों के लिए सेक्टर-51, सेक्टर-76, सेक्टर-101, सेक्टर-81, सेक्टर-137, सेक्टर-142, नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अल्फा 1 एवं डेल्टा 1 में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। 

Tags:    

Similar News