SwadeshSwadesh

लोकसभा परिणामों के बाद डॉलर के मुकाबले रूपए को मिली मजबूती

Update: 2019-05-24 07:33 GMT

नई दिल्ली। चुनाव के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को रुपए में रिकवरी आई। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र से 26 पैसे की रिकवरी के साथ 69.75 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया कमजोर होकर 70.01 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एशिया और यूरोप में आर्थिक अनिश्चितताओं कारण पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में मजबूती आई थी। बाजार के जानकार बताते हैं कि पिछले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई कमजोरी से रुपये को मजबूती मिली है।

उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की अगुवाई में राजग को प्रचंड बहुमत मिला है जिसके बाद अगले पांच साल स्थिर सरकार रहने से देश में सुधार के कार्यक्रमों को दिशा मिलने की उम्मीद जगी है। लिहाजा रुपये में मजबूती आई है।

Similar News