SwadeshSwadesh

नए वर्ष के दूसरे दिन भी घरेलू बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक ऊपर

Update: 2020-01-02 12:28 GMT

नई दिल्ली/मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार ने नए कैलेंडर वर्ष के दूसरे दिन अपनी तेजी को जारी रखा है। वर्ष 2020 के दूसरे दिन गुरुवार को दोनों सूचकांकों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। आज सेंसेक्स 300 से ऊपर और निफ्टी करीब 100 अंक चढ़कर बंद हुआ।

एनएसई के निफ्टी में आज टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और वेदांता सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनी रही। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, सिप्ला और डॉ रेड्डीज टॉप लूजर रही। आज आईटी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक धातु, ऑटो, इन्फ्रा, बैंक और ऊर्जा हरे निशान पर बंद हुए।

दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 320.62 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के बाद 41,626.64 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 99.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,282.20 के स्तर पर बंद हुआ। 

Tags:    

Similar News