SwadeshSwadesh

महंगे होंगे हीरो के स्कूटर और बाइक

Update: 2018-09-28 03:30 GMT

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने 3 अक्टूबर से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 900 रुपए तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि लागत बढऩे और भारतीय मुद्रा में डॉलर की तुलना में हुई गिरावट के मद्देनजर कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। वाहनों की कीमतों के एक्स शो रूम मूल्य में यह बढ़ोतरी की जाएगी। वाहनों की कीमतों में 900 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। हीरो मोटोकार्प बाइक और स्कूटर्स की बिक्री करती है। जिनकी कीमत 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये के बीच हैै। पिछले महीने कंपनी ने 500 रुपये तक दाम बढ़ाए थे।

Similar News