SwadeshSwadesh

तीसरे दिन घरेलू बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का

Update: 2019-12-26 11:00 GMT

नई दिल्ली/मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 297.95 अंक गिरकर 41163.76 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 88 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 12128.90 पर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान निफ्टी बैंक और निफ्टी सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) के शेयर ने सबसे ज्यादा दवाब बनाया। इसका शेयर क्रमश: 0.81 प्रतिशत और 0.43 प्रतिशत गिरा। हालांकि कारोबार के दौरान बीएसई के स्मॉल कैप इंडेक्स में हल्की खरीदारी दर्ज की गई। दूसरी ओर बीएसई का मीडकैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरा। आज के कारोबार के दौरान लगभग 1312 शेयर में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1179 शेयरों में गिरावट आई । 172 शेयर अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी में आज यस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। जबकि लाभ कमाने वाली कंपनियों में ओएनजीसी, वेदांत, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील थे। आज धातु को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक,पीएसयू बैंक, इंफ्रा, फार्मा, आईटी और ऊर्जा में गिरावट देखने को मिली।

Tags:    

Similar News