SwadeshSwadesh

बीईई ने कहा कि एसी 24 पर रखने से होगी 10 हजार करोड़ की बचत

बीईई ने व्यवसायिक संस्थानों को 24 डिग्री पर एसी चलाकर करीब 24 प्रतिशत बिजली बचत करने के दिशा निर्देश दिए थे

Update: 2018-06-29 16:04 GMT

नई दिल्ली। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) का कहना है कि एयरकंडीशनर को 24 डिग्री सेल्सियस पर रखने से सालाना 20 अरब यूनिट बिजली अर्थात 10 हजार करोड़ रुपयों की बचत होगी।

एक वक्तव्य जारी कर सरकारी एजेंसी बीईई ने व्यवसायिक संस्थानों को 24 डिग्री पर एसी चलाकर करीब 24 प्रतिशत बिजली बचत करने के दिशा निर्देश दिए थे।

बीईई ने कहा कि अगर आधे उपभोक्ता भी दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं तो 10 अरब यूनिट यानि कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में 82 लाख टन की कमी आएगी। ब्यूरो का कहना है कि अन्य देश जैसे जापान और अमेरिका भी इस तरह के नियमों को पालन करवाते हैं।

वक्तव्य में कहा गया है कि यह केवल सिफारिश है जो हवाई अड्डों, होटल, शॉपिंग मॉल, कार्यालयों और सरकारी भवनों (मंत्रालयों और संलग्न कार्यालयों, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों) जैसे प्रमुख वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को दी गई है।

Similar News