SwadeshSwadesh

नडेला को वेतन-भत्‍ते में 66 फीसदी हुई बढ़ोतरी

Update: 2019-10-17 15:31 GMT

नई दिल्‍ली। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सत्‍या नडेला के वेतन और भत्‍ते एक साल में 66 फीसदी बढ़ गए। 30 जून को समाप्‍त माइक्रोसॉफ्ट के वित्त वर्ष (2018-19) में नडेला को कुल 4.29 करोड़ डॉलर (306.43 करोड़ रुपये) का कंपेनसेशन मिला है।

इसमें ज्यादातर स्टॉक अवॉर्ड (शेयर) के तौर पर है। गौरतलब है कि नडेला को पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में 2.58 करोड़ डॉलर (184.28 करोड़ रुपये) मिले थे। कंपनी ने बुधवार को जारी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। उल्‍लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ्ट का वित्त वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होता है।

माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड ने कारोबारी लक्ष्य हासिल करने और कंपनी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से नडेला के कंपेनसेशन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। हालांकि, 2014 के कंपेनसेशन की तुलना में यह करीब आधा है। नडेला को उस साल 8.43 करोड़ डॉलर मिले थे, जबकि नडेला की मौजूदा नेटवर्थ 2100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 

Tags:    

Similar News