SwadeshSwadesh

अमेजन ने हिन्दुओं की आस्था को पहुंचाई ठेस

Update: 2019-05-17 06:37 GMT

नई दिल्ली। अमेजन कम्पनी ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचा दी है। इस पर उनको सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के गुस्से के सामना करना पड़ रहा है। आपको बताते जाए कि आनलाइन अमेजन कंपनी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर दिखाए जाने के बाद हंगामा मच गया है। जूता में भी भगवान शंकर की फोटो दिखाई गई हैं। देखते ही देखते अमेजन के खिलाफ 24,000 से ज्यादा ट्वीट कर दिए गए हैं कुछ ट्वीट तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया है।

अमेजन कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है। आपको बताते जाए कि इससे पहले कनाडा में डोरमैट पर भारतीय झंडा छापने को लेकर भी अमेजन विवादों में आ गया था। इस घटना के बाद काफी विरोध हुआ था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेजन कम्पनी को इस घटना को लेकर चेतावनी दी थी।

Similar News