SwadeshSwadesh

अवैध रेत खनन का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पांच राज्यों व केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

Update: 2019-07-24 10:37 GMT

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में अवैध रेत खनन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

याचिका एम अलगरस्वामी ने दायर किया है। याचिका में अवैध रेत खनन को रोकने और उसकी सीबीआई जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इन राज्यों में बिना पर्यवारण की मंजूरी के बालू का खनन हो रहा है। याचिका में कहा गया है कि अधिकारियों की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन हो रहा है। इससे पर्यावरण और राजस्व का नुकसान हो रहा है। 

Similar News