SwadeshSwadesh

लोकसभा में शशि थरूर बोले - सरकार ने जीडीपी आंकने का तरीका ही बदला

Update: 2019-07-08 09:35 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने माेदी सरकार के पांच साल तक आर्थिक प्रबंधन में कई गलतियां की हैं और उन्हीं की झलक इस बजट में मिल रही हैं। यह बात सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद थरूर ने कही।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें सरकार से बाउंड्री की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने बजट में कैच छोड़े और रक्षात्मक खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि यह त्रिशंकु बजट है जो किसी तरफ नहीं है। इसमें आम आदमी के लिए नई अवसरों को तलाशने की कोशिश नहीं की गई है। यहां तक की बजट में जीडीपी का जिक्र सिर्फ एक बार किया गया है। राजकोषीय घाटे पर भी कोई ध्यान नहीं दिलाया गया है। कांग्रेस नेता थरूर ने कहा कि सरकार ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है, पता नहीं यह कैसे पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जीडीपी का आंकने का तरीका ही बदलकर रख दिया है। 

शशि थरूर ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान ने कहा कि सरकार विनिवेश को बढ़ावा दे रही है लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि एक PSU से लेकर दूसरे PSU को देने का काम किया जा रहा है, यह विनिवेश नहीं है, सिर्फ कागज भरे जा रहे हैं। सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष करदाताओं को कोई छूट इस बजट में नहीं दी है, लेकिन हमारी सरकार ने टैक्स इकोसिस्टम को सरल बनाने के लिए काम किया था। टैक्स की वजह से पहले ही देश का आम आदमी आज दुनिया में सबसे महंगा तेल खरीद रहा है जबकि दुनियाभर तेल के दाम घटे हैं, सरकार 2 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल-डीजल पर और टैक्स बढ़ा रही है।

Similar News