SwadeshSwadesh

खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने के लिए कई कदम उठाए : नितिन गडकरी

Update: 2019-11-28 11:30 GMT

नई दिल्ली। खादी उत्पादों के निर्यात में पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान तीन गुणा तक की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय सूक्ष्य, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि खादी उत्पादों का निर्यात वर्ष 2016-17 के दौरान 196.97 लाख रुपये से बढ़कर वर्ष 2018-19 के दौरान 605.52 लाख रुपये हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने खादी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक की गुणवत्ता बनाए रखने और खादी को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

गडकरी ने बताया कि केवाआईसी ने खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादित खादी वस्त्र की भौतिकी और रासायनिक जांच के लिए हाजीपुर (बिहार), चित्रदुर्ग (कर्नाटक), कुट्टूर (केरल), सीहोर (मध्य प्रदेश) और रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में स्थित केंद्रीय स्लाइवर संयंत्रों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, हस्त कताई और हस्त बुनाई प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए, खादी मार्क पंजीकरण के लिए आवेदन करने वाली प्रमाणित खादी संस्थाओं के ऑनसाइट सत्यापन करने के लिए वस्त्र समिति, वस्त्र मंत्रालय के साथ एक समझौता भी किया है। 

Tags:    

Similar News