प्रधानमंत्री देश के विकास को लेकर मिशन मोड में काम कर रहे हैं : रक्षा मंत्री
लखनऊ। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए देश के सभी राज्यों के शहरी विकास मंत्री और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री का स्वागत किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय अर्बन कान्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कान्क्लेव देश और प्रदेश के शहरों के विकास में नया आयाम लिखेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास को लेकर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि उनका स्वप्न साकार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शहरों का समग्र विकास हो रहा है। गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने शहरों का विकास किया था। भूकंप के बाद सूरत जैसे शहर की सूरत बदलने में नरेंद्र मोदी की महती भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सम्राट हर्षवर्धन का कन्नौज और भगवान शिव की नगरी काशी कालांतर की याद दिलाते हैं। आज हमारा देश तेजी से अर्बनाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शहरी विकास की गति लगातार आगे बढ़ती जा रही है। स्वच्छ भारत, अमृत योजना जैसी योजनाएं सरकार की मंशा को दर्शाती हैं। कहा कि न्यू अर्बन इंडिया देखने को मिलेगा। लखनऊ दरियादिली और तहजीब की मिसाल के लिए जाना जाता है। आज लखनऊ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे देश में ट्रांसफॉरमेशन में कॉन्क्लेव योगदान देगा।