SwadeshSwadesh

शिरडी में पीएम ने टेका मत्था

Update: 2018-10-19 05:51 GMT

अहमदनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को शिरडी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साईं बाबा के मंदिर में पू्जा अर्चना की। साईं के चरणों के ढोक लगाई और आरती में भाग लिया है। वे आज शिरडी साईंबाबा की समाधि के सौ साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर उतर गए हैं। सभी समुदायों में पूजनीय साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था।

उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा पूरे साल उत्सव मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दिसंबर 2017 में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का उद्घाटन किया और पूरे साल छोटे-बड़े उत्सवों का आयोजन चलता रहा। समारोह के समापन पर मोदी पहुंच रहे हैं। समारोह में देश-विदेश से एक करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 


Similar News